संजीदा शेख बनीं शेफ, किचन से फोटो शेयर कर फैंस से पूछा मजेदार सवाल

मुंबई, । मशहूर एक्ट्रेस संजीदा शेख किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' से खूब चर्चाएं बटोरीं। वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह कुकिंग करती नजर आ रही हैं। ये फोटो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्‍वीरों में संजीदा शेख रेड कलर की कुर्ती में नजर आ रही हैं। वह अपने घर की किचन में खड़ी हैं और खाना बना रही हैं। एक तस्वीर में वह चिकन में मसाले डालते दिख रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में फैंस से मजेदार सवाल पूछा।
एक्ट्रेस ने कैप्शन में सवाल करते हुए लिखा- 'क्या आप सभी को खाना पकाने में मजा आता है?'
एक्ट्रेस के करियर पर नजर डालें तो संजीदा ने 2005 में टीवी शो 'क्या होगा निम्मो का' के जरिए एक्टिंग की शुरुआत की। इसमें निम्मो की भूमिका अदा की थी। इसके बाद वह 2007 के 'कयामत' में वैंप के किरदार में नजर आईं। उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया। वह 'इश्क का रंग सफेद', 'क्या दिल में है', 'गहराइयां', 'लव का है इंतजार', 'एक हसीना थी' जैसे कई टीवी सीरियल का हिस्सा रही हैं।

उन्होंने कई रियलिटी शो भी किए, जिसमें 'नच बलिए', 'झलक दिखला जा', 'जरा नचके दिखा' शामिल हैं। बता दें कि 'नच बलिए 3' में उन्होंने अपने पूर्व पति आमिर अली के साथ भाग लिया था और ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद वह 2008 में आमिर अली के साथ सीरियल 'क्या दिल में है' में भी नजर आईं थीं। उन्होंने साल 2012 में एक्टर आमिर अली से शादी की थी। साल 2020 में कपल ने सेरोगेसी के जरिए बेटी आयरा अली का स्वागत किया और 2021 में दोनों का तलाक हो गया। संजीदा को अपनी बेटी की कस्टडी मिली है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts