अंकित मोतला की हिस्ट्रीशीट खुली
डीआईजी ने भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई न होने पर सीओ से मांगा स्पष्टीकरण
मेरठ। डीआईजी कलानिधि नैथानी की सख्ती के तुरंत बाद 12 घंटे में ही सट्टा किंग अंकित मोतला की हिस्ट्रीशीट खुल गई है। सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल से डीआईजी ने आरोपी अंकित मोतला पर नरमी बरतने पर स्पष्टीकरण मांगा था।डीआईजी के नाराजगी जताते ही महज 12 घंटे के अंदर दौराला थाना पुलिस ने अंकित मोतला की हिस्ट्रीशीट खोल दी है।
बता दें अंकित मोतला भाजप नेता और जिला पंचायत सदस्य उर्मिला का बेटा है। उसने चुपचाप कोर्ट में सरेंडर कर अपनी जमानत भी करा ली थी।बता दें कि 9 अप्रैल को मेरठ रेंज के जिला मेरठ के थाना दौराला की दादरी चौकी के पास राजरानी होटल है। ये होटल अंकित मोतला का है। पुलिस ने होटल में छापेमारी के दौरान वहां जुआं चलता पकड़ा था। 31 जुआरियों को अरेस्ट कर पुलिस थाने लाई थी मुकदमा लिखा था। यहां 17 लाख रुपयों का कैश और ताश की गड्डियां बरामद हुई थी।
राजरानी होटल में पकड़ा गया था जुआ
होटल राजरानी में पकड़े गए इस जुए के होटल संचालक अंकित मोतला व अन्य खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। अंकित मोतला पर इससे पहले भी लालकुर्ती थाने में 3, सिविल लाइन में 1और टीपी नगर थाने में 2 कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं। राजरानी होटल में 17 लाख रुपया कैश, 21 गाड़ी और 35 मोबाइल सहित ताश की गड्डियां मौके से बरामद हुई थी।
अंकित मोतला पर अब तक एक्शन क्यों नहीं
डीआईजी ने अब तक अंकित मोतला की हिस्ट्रीशीट न खोलने और ऑपरेशन पहचान अभियान एवं विभिन्न अपराध गोष्ठियों में दिये गये निर्देशो के बावजूद पर्याप्त कार्यवाही न करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने अंकित मोतला पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशत भी किया इसके बावजूद भी आरोपी अंकित मोतला के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नही की गयी।बल्कि इस बीच अंकित ने कोर्ट से अपनी जमानत भी करा ली। इस मामले में पहले थाना प्रभारी दौराला उत्तम सिंह राठौड को 9 अप्रैल को निलंबित किया जा चुका है।
किसी भी सर्किल में जुआ चलता मिला तो सीओ होंगे जिम्मेदार
अब तक अंकित मोतला पर कठोर एक्शन न होने के कारण डीआईजी ने सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही सभी सीओ को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी सर्किल में जुआ, सट्टा, शराब का कारोबार न होने दें, अगर कहीं ये सब मिला तो केवल थानाप्रभारी ही नहीं बल्कि सीओ की भी जवाबदेही तय होगी।
No comments:
Post a Comment