Friday, 9 May 2025

'तुझसे है आशिकी' के टीजर में दिखा प्यार, तड़प और जुड़ाव

 


'तुझसे है आशिकी' के टीजर में दिखा प्यार, तड़प और जुड़ाव

मुंबई। टीवी एक्टर अभिषेक कुमार और अमनदीप सिद्धू के नए शो 'तुझसे है आशिकी' का टीजर जारी हो चुका है। टीजर में ऐसे भावनात्मक पल और रिश्तों को दिखाया गया है, जो दिल से जुड़े होते हैं, जैसे प्यार, दर्द, तकरार, अपनापन, बिछड़ना या जुड़ाव। नए शो की कहानी सिर्फ रोमांस पर नहीं, बल्कि गहरे जज्बातों और रिश्तों की पेचीदगियों पर भी आधारित है।
टीजर में अनकहे जज्बात, चाहत और दिल से जुड़े रिश्तों का जुड़ाव दिखाया गया है। शो में चार अहम किरदार होंगे, जो अभिषेक कुमार, अमनदीप सिद्धू, शीजान खान और माहीर पांधी निभाते दिखेंगे। शो को प्रोड्यूसर जोड़ी रवि दुबे और सरगुन मेहता ने अपने बैनर ड्रीमियाता ड्रामा के बैनर तले बनाया है।
टीजर में अभिषेक और अमनदीप को गहरे प्यार में डूबा हुआ दिखाया गया है। उनके बीच एक भावनात्मक गहराई भी दिखती है। स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी को देख एक तड़प भी महसूस होती है, जैसे दो लोग एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, लेकिन कुछ दूरी या अधूरापन है, जो उन्हें और करीब लाता है।
वहीं, अमनदीप सिद्धू ने कहा, ''जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो यह किरदार मुझे काफी पसंद आया। मुझे एहसास हुआ कि यह मेरे दिल के बेहद करीब रहेगा।

No comments:

Post a Comment