‘द भूतनी’ की रिलीज के बाद बप्पा के दरबार पहुंची पलक तिवारी
मुंबई । अभिनेत्री पलक तिवारी की हॉरर-कॉमेडी ‘द भूतनी’ गुरुवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म ने पहले दिन 60 लाख से ज्यादा की कमाई की। मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची पलक ने बप्पा के दर्शन किए।
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर पलक ने कैप्शन में “ओम” लिखा। पहली तस्वीर में वह नारंगी रंग के सूट सलवार के साथ माथे पर दुपट्टा ओढ़े नजर आईं। टीका लगाए वह मंदिर में हाथ जोड़े भक्ति में लीन दिखाई दीं। तस्वीरों के साथ पलक ने साल 2012 में आई प्रियंका चोपड़ा जोनास और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘अग्निपथ’ के गाने “देवा श्री गणेशा” को भी जोड़ा।
‘द भूतनी’ में उनके साथ अभिनेता संजय दत्त, सनी सिंह और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में मौनी ने एक चुड़ैल का किरदार निभाया है। ‘द भूतनी’ को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स ने प्रस्तुत किया है, जिसे सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले दीपक मुकुट, संजय दत्त, हुनर मुकुट और मान्यता दत्त ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म जी स्टूडियो के साथ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
पलक तिवारी की पहली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ थी, एक्शन कॉमेडी फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था। यह फिल्म 2014 की तमिल फिल्म वीरम की रीमेक है, जिसमें पूजा हेगड़े, वेंकटेश, शहनाज गिल, जगपति बाबू, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, मालविका शर्मा और राघव जुयाल भी हैं।
अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक को हार्डी संधू के हिट म्यूजिक वीडियो "बिजली बिजली" से पहचान मिली।
No comments:
Post a Comment