बेटियां फाउंडेशन व लोकभारती के तत्वाधान में पर्यावरण बचाओ जागरूकता अभियान कार्यक्रम

 मेरठ। सोमवार को  बेटियां फाउंडेशन व लोकभारती के तत्वावधान में अंबेडकर इंटर कॉलेज गढ़ रोड मेरठ पर जल संरक्षण पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि आईएफएस अधिकारी संजीव  व विशिष्ट अतिथि डॉ सुमित उपाध्याय  आईएमए सचिव, कृष्ण भारद्वाज , सिद्धार्थ  रहे।  जिन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण कैसे किया जाए पर जागरूक किया।  इस अवसर पर बच्चों को नीम के पौधे वितरित किए  और पर्यावरण प्रदूषण हमे क्यूँ परेशान करता है जिस पर बच्चों ने प्रश्न किए व समाधान भी पाया । 

कृष्ण भारद्वाज ने छात्र-छात्राओं को कहा कि अपने पौधे को जो जीवित रखेगा उन्हें आगामी 1 जुलाई से कॉलेज खुलने वाले सेशन में सम्मानित किया जाएगा ताकि सभी अपने-अपने पौधे का संरक्षण कर सके साथ ही कॉलेज मे भी नीम के पौधे लगाए गए ।बेटियाँ फाउंडेशन सदस्य कुसुम भारद्वाज ने शहर को प्लास्टिक मुक्त व पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए कपड़े के थैले वितरित किए साथ ही बेटियाँ फाउंडेशन व कॉलेज प्रिंसिपल अन्य सभी अतिथिगण द्वारा कॉलेज में टॉपर छात्र-छात्राओं को यूपी बोर्ड में दसवीं कक्षा में प्रथम अर्जुन,  द्वितीय विनय वर्मा,  तृतीय आशीष, चतुर्थ कृष्णा एवं 11वीं में प्रथम अंजलि, द्वितीय अंकुश, तृतीय मानसी को मोमेंटो मेडल प्रशस्ति पत्र, देकर सम्मानित किया गया । मीनु बाना द्वारा मेधावी बच्चों को प्रोत्साहन राशि उपहार स्वरुप वितरित की गई ।इस अवसर पर अध्यक्ष अंजु पांडेय ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दीं क्षेत्रीय अध्यक्ष बबीता कटारिया, विनीता तिवारी, विपिन आदि का सहयोग रहा । कॉलेज प्रिन्सिपल डॉ आर पी सिंह,  रीना सिंह ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सविता यादव सुलेखा वर्मा विमलेश सिंह नीरज गौतम, सुनीता यादव, रिचा सक्सेना, खुशीराम,विपिन, जितेन्द्र, पंकज, सागर, सुषमा, नीता आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts