Friday, 9 May 2025

तबाह हुआ पाकिस्तान का रफीकी एयरबेस



तबाह हुआ पाकिस्तान का रफीकी एयरबेस

 नयी दिल्ली,एजेंसी। भारत ने पाकिस्तान के तीन एयरबेस पर मिसाइल से हमला किया है। ये दावा खुद पाकिस्तान की सेना ने किया है। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक भारत की ओर से किए गए मिसाइल हमलों में पाकिस्तान के तीन एयरबेस तबाह हो गए हैं।

 पाकिस्तानी सेना के मुताबिक जिन तीन एयरबेस पर हमला किया गया है, उनमें रावलपिंडी का नूर खान एयरबेस, चकवाल का मुरीद एयरबेस और शोरकोट का रफीकी एयरबेस शामिल है। इन तीनों एयरबेस को भारतीय हमले में भारी नुकसान हुआ है। भारत के इस हमले के बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है। इससे पहले पाकिस्तान अपने नागरिक विमानों को हथियार बनाकर अपने एयरस्पेस का यूज हमले के लिए कर रहा था। आइये पाकिस्तान के रफीकी एयरबेस के बारे में जानते हैं। पाकिस्तान का रफीकी एयरबेस पाकिस्तानी पंजाब के झंग जिले में शोरकोट के पास स्थित है। पहले इसे पीएएफ बेस शोरकोट के नाम से जाना जाता था। रफीकी एयरबेस इस्लामाबाद से लगभग 337 किमी दक्षिण में है। इस एयरबेस पर एक 10,000 फुट लंबा रनवे और एक समानांतर टैक्सीवे है, जिसका उपयोग आपातकालीन लैंडिंग और विमान की रिकवरी के लिए किया जा सकता है। बेस का नाम स्क्वाड्रन लीडर सरफराज अहमद रफीकी के सम्मान में रखा गया, जो एक सम्मानित फाइटर पायलट थे।

 पाकिस्तान के इस्लामाबाद के सभी पेट्रोल पंप 48 घंटे के लिए बंद कर दिए गये है। पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी। लगातार मिसाइल व ड्राेन से हमले किए जा रहा है। जिसे भारत की रक्षा प्रणाली द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। भारत की ओर से जबावी कार्रवाई से पाकिस्तान की कई पोस्ट तबाह हो गयी है। 

  सीमा से जुड़े जिलों के लोगों से लगातार अपने घरों में रहने के लिए आग्रह किया जा रहा है। लगातार सायरन बज रहे हे।   



No comments:

Post a Comment