खैर नगर बाजार दवा बाजार में सड़क निर्माण कार्य शुरू 

दवा व्यापारियों में खुशी का माहौल ,बांटी मिठाई 

मेरठ ।आज से खैर नगर बाजार की सड़क बनना चालू हो गई ।व्यापारियों ने जो संघर्ष किया था और एक दिन बंदी रखी थी जिसके परिणाम स्वरूप आज सड़क का निर्माण चालू हो गया।

 इसके लिए हम मेयर हरिकांत अहलूवालिया नगर आयुक्त  सौरभ गंगवार  व उनकी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं और हमारे व्यापारियों ने जो संघर्ष किया पूरे बाजार के व्यापारियों को धन्यवाद ।इस  अवसर पर  रजनीश कौशल महामंत्री जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन  द्वारा किया गया इस अवसर पर  पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रवीण शर्मा मोइनुद्दीन गुड्डू ,टीटू ,सुनील अग्रवाल , आसिफ अनवर वारसी  ,असब, नरेश गुप्ता, राजीव ग्रोवर, हेमंत बंसल  ठेकेदार प्रेम मिश्रा सहित काफी व्यापारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts