व्यक्तित्व के विकास में भाषा की भूमिका शीर्षक पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पी.जी. कॉलेज,मेरठ में कॉलेज की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी जी के संरक्षण में व्यक्तित्व के विकास में भाषा की भूमिका शीर्षक से एक विचारोत्तेजक व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं को भारत की भाषा प्रणाली के विषय में बताया गया छात्रों के समग्र विकास हेतु आयोजित व्याख्यान में एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद की प्रोफेसर कल्पना दुबे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थिति रही।
उन्होंने बताया की भाषा के विभिन्न प्रयोग किस प्रकार हमारे व्यक्तित्व को आकार प्रदान करते हैं परिष्कृत करते हैं और परिमार्जित करते हैं भाषा ही वह माध्यम है जो आपके संचित ज्ञान एवं व्यक्तित्व को समाज के सम्मुख प्रस्तुत करती है तथा छात्राओ को अपनी करियर निर्माण में सहायता प्रदान करती है भाषा का उचित प्रयोग ही हमारे संस्कार और व्यवहार को प्रदर्शित करता है कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय की माननीय प्राचार्य जी ने कहा कि हमारे व्यक्तित्व के प्रदर्शन में भाषा का महत्व स्थान है भाषा हमारे व्यक्तित्व अति महत्वपूर्ण आभूषण है सत्र में इस बात पर चर्चा की गई कि कैसे पारंपरिक भारतीय और शिल्प शास्त्र की अवधारणाएँ आधुनिक भाषा को प्रभावित करती है । भारतीय ज्ञान प्रणालियों की अंतःविषय प्रकृति पर भी चर्चा की गई, जहां यह बताया गया की भाषा और संप्रेषण आपस में गहराई से जुड़े हुए हैंकार्यक्रम का समापन हिंदी विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. सुनीता जी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने इस उभरते क्षेत्र में निरंतर भाषा और संवाद की आवश्यकता पर बल दिया।कार्यक्रम के संयोजन में विभाग के सदस्यों का अथक सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment