बच्चों संग मम्मियों ने मनाया मदर्स डे
मेरठ। धर्म वैदा इंटरनेशनल सी ब्लॉक शास्त्री नगर में मदर्स डे कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया । जिसमें बच्चों की मदर्स को बुलाया गया था और उन सभी मदर ने अपने बच्चों के लिए कुछ कविताएँ और नृत्य प्रस्तुत किए गेम्स भी कराए गए।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ शशि सक्सेना और शिक्षा सक्सैना द्वारा कराया गया । कुछ माताएं अपने कविता और गानों के द्वारा भावुक हो गई छोटे छोटे छात्र छात्राओं ने माँ कितनी प्यारी है माँ कितनी सुंदर है गानों पर नृत्य किया और मनस्वी ने उन का गोला माँ के पास और आरोही ने सब बच्चों को करती प्यार माँ ,आर्य ने भी कविता सुनाई। लक्ष्य अथर्व अरनव सिद्धांत रियाँश प्राप्ति आदिविक इतिशा अभियुक्त तियांश से ने नृत्य की प्रस्तुति की । ईरा सक्सेना ने प्रिंसिपल डॉक्टर शिप्रा सक्सैना के बारे में एक सुंदर कविता प्रस्तुत की। साक्षी ने अपनी भांजी आशी के लिए एक कविता प्रस्तुति की। और नेहा तोमर ने छोटी सी नन्ही सी प्यारी सी आयी एक परी गाना गाया । नेहा और विनीता ने भी गाना सुनाया । सभी बच्चों ने मिलकर ख़ूब मस्ती की और सभी मदर को उपहार दिए गए और केक काटा गया प्राचार्य ने कहा कि माँ से बढ़कर इस दुनिया में कोई रिश्ता नहीं होता भगवान के बाद दुनिया में माँ को बनाया गया इसलिए भगवान ने माँ को बनाया ।
No comments:
Post a Comment