पहली बार तीन ट्रॉफी के लिए होगी 'ज़ुबानी जंग' 

 इस्लामी क्विज में छात्र छात्राओं से होंगे  सवाल

 मेरठ। मेरठ की जिला जमीयत एहल ए  हदीस मेरठ के छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ा इस्लामिक क्विज़ प्रोग्राम आयोजित करेगी। यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को मेरठ में आयोजित किया जाएगा।

 कार्यक्रम बड़े स्तर पर होगा। इसमें शहर के कई स्कूल भाग लेंगे। उक्त जानकारी जमीयत अहले हदीस की केंद्रीय कमेटी के मौलाना हारून सेल्फी ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए समर वेकेशंस के दौरान बच्चे तैयारी करेंगे और 15 अगस्त को उनकी क्विज प्रतियोगिता होगी। इसके लिए तीन ट्राफियां रखी गई हैं जो पहले तीन स्थान पर आने वाले स्कूलों को वितरित की जाएंगी। इनमें पहली मौलाना हमीदुल्लाह ट्रॉफी होगी। दूसरी मौलाना जकरिया ट्रॉफी होगी, जबकि तीसरी मौलाना हुसैन ट्रॉफी होगी। इस क्विज प्रतियोगिता में मेरठ के अलावा आसपास के विभिन्न जिलों के स्कूल भी शामिल होंगे। मौलाना हारून के अनुसार इस इस्लामिक क्विज़ में शरीयत से जुड़े अन्य सवालों के अलावा चमन ए इस्लाम (जिल्द  एक से पांच तक) के संस्करण से जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts