नोटबंदी के 9 साल के बाद  पांच व एक हजार के 1.34 करोड़ रुपए बरामद 

 राजस्थान पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार 

जयपुर,एजेंसी। राजस्थान के सलूंबर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1.34 करोड़ रुपए के बंद हो चुके 500 और 1000 रुपए के नोट बरामद किए हैं। आरोपी 12 प्रतिशत वैल्यू में नोट बदलवाने आए थे, लेकिन पुलिस ने तलाशी लेकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार लिया, जिनमें दो महाराष्ट्र और एक राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है। 

सलूंबर पुलिस ने महाराष्ट्र नंबर की एक संदिग्ध कार को खेराड़ा टोल नाके पर रोका और तलाशी ली तो कार की डिग्गी से 98 गड्डियां 1000 के नोटों की और 73 गड्डियां 500 रुपए के पुराने नोटों की मिली। पुलिस को कार में रसायन और सफेद कागज की गड्डियां भी मिलीं। आरोपियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले और कार सवार पदमाकर वेंकट राव कुलकर्णी, कन्हैयालाल मेहता और कयूम को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया वह नोट बदलवाने आए थे। आरोपियों ने बताया कि पुराने नोटों के बदले 12 प्रतिशत वैल्यू मिल रही थी।

2 महाराष्ट्र और 1 राजस्थान का निवासी

पुलिस ने ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ की, जिसका नाम कयूम पासा पुत्र शेख मोहम्मद था, जो महाराष्ट्र के नांदेड़ का रहने वाला था। कयूम ने बताया कि कार उसकी थी, जिसे ये लोग किराए पर लेकर आए हैं. पीछे बैठे लोगों ने अपने नाम कन्हैयालाल पुत्र जगन्नाथ मेहता और पदमाकर वेंकट राव कुलकर्णी बताया. कन्हैयालाल राजस्थान का रहने वाला और पदमाकर नांदेड़ का रहने वाला है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts