यूपी के 58 जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट
2 दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम
वाराणसी (एजेंसी)।यूपी में पिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने आज 58 जिलों में गरज-चमक संग बूंदाबांदी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। 33 जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
रविवार को सबसे गर्म शहर झांसी रहा। यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे कम पारा मुजफ्फरनगर का 21.2 डिग्री रहा। कल शाम वाराणसी-जौनपुर समेत 10 से अधिक शहरों में बारिश हुई। पीलीभीत में 50 ग्राम तक के ओले गिरे, जिससे कार के शीशे तक टूट गए। तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया- यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश के दायरे और तीव्रता में बढ़ोतरी के आसार हैं। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे प्रदेश में दिखाई दे रहा है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त हवाओं के असर से प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। अभी दो दिन तक इसका असर रहेगा।
लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- इस समय दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक शुष्क रेखा मौजूद है, जो केरल तक जा रही है। इसके प्रभाव में पूरा उत्तर प्रदेश आ रहा है।
इन जिलों में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मैनपुरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
No comments:
Post a Comment