23 मई से आरंभ होगा म्युज़िकल फ्राइडे सीज़न 2
- आनंद विहार नमो भारत स्टेशन पर सजेगी सुरों की महफ़िल
- सीज़न 2 का पहला शुक्रवार रहेगा देश और देशभक्तों के नाम
मेरठ। शुक्रवार, 23 मई 2025 से एनसीआरटीसी एक बार फिर से नमो भारत अनप्लग्ड:म्युज़िकल फ्राइडे के साथ सुरों की महफ़िल सजाने के लिए तैयार है। यात्रियों के इस पसंदीदा कार्यक्रम के सीज़न 2 का आयोजन इस बार आनंद विहार नमो भारत स्टेशन पर किया जा रहा है। अब नमो भारत के यात्री और अन्य संगीत प्रेमी हर शुक्रवार शाम 6 बजे स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल पर एक बार फिर से उभरते हुए कलाकारों द्वारा लाइव संगीत प्रस्तुतियों का आनंद ले सकेंगे। यह आयोजन सभी के लिए निशुल्क है।
इस संस्करण का पहला शुक्रवार देश, देशभक्ति और भारतीय सेना के वीर जवानों के अदम्य साहस एवं वीरता के नाम रहेगा। यह भारत माता के सम्मान और गौरव तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति एनसीआरटीसी की अटूट एवं सतत प्रतिबद्धता को सुरों में सजाकर, यात्रियों को भी इसमें शामिल करने की एक छोटी सी कोशिश है। इस शाम की सभी प्रस्तुतियाँ इसी थीम से जुड़ी हुई होंगी।
"नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिकल फ्राइडे के इस नए संस्करण में श्रोताओं को भी इस संगीतमय शाम में भागीदारी करने का मौका मिल सके, इसके लिए एनसीआरटीसी एक नए सेगमेंट, "ऑन-द-स्पॉट अंताक्षरी" की भी शुरुआत कर रहा है। इसमें वहाँ उपस्थित श्रोता भी इस सुर संध्या में भाग ले सकेंगे।
म्युज़िकल फ्राइडे स्कूल, कॉलेजों और एनसीआर के अन्य उभरते संगीत बैंड्स या एकल कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान करता है, जहां वे अपने संगीत से एक साथ हज़ारों श्रोताओं का दिल जीत सकते हैं। साथ ही, दिन के अंत में थककर लौटते हुए यात्रियों का मनोरंजन कर उन्हें भी एक मौका देता है कि वे दो पल ठहर कर, अपने तनाव भूल कर, एक खूबसूरत शाम का आनंद ले सकें।
पिछले वर्ष गाज़ियाबाद नमो भारत स्टेशन पर आयोजित 'नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिकल फ्राइडे सीजन-1' यात्रियों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा था। चार महीने तक चले इस संस्करण के दौरान संगीतमय शामों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसने शुक्रवार की शाम नमो भारत स्टेशन को मनोरंजन और सामुदायिक जुड़ाव का केंद्र बना दिया।
नमो भारत न केवल तेज़, विश्वसनीय, आरामदायक और सुरक्षित परिवहन सेवा प्रदान कर यात्रियों के दैनिक जीवन को आसान बना रहा है, बल्कि ऐसी पहल स्टेशनों को यात्रा के केवल एक स्टॉप के बजाए एक जीवंत, सामाजिक केंद्र में परिवर्तित कर उनकी यात्रा को और सुखद बना देती है।
स्कूल, कॉलेजों और एनसीआर के अन्य उभरते संगीत बैंड या एकल कलाकार "नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिकल फ्राइडे - सीजन 2" में भाग लेने के लिए आमंत्रित हैं। इच्छुक कलाकार इस लिंक पर दिए फार्म को भरकर https://t.co/f32oOeNbPf अपना पंजीकरण कर सकते हैं और इस संगीतमय सफर का हिस्सा बन सकते हैं। इस मंच के द्वारा उन्हें अपनी प्रतिभा को सैकड़ों श्रोताओं तक एक साथ पहुँचाने का सुनहरा मौका मिलेगा।
No comments:
Post a Comment