14वां आल इण्डिया अरूण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूनमिन्ट 8 मई से

मेरठ।अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अब गुरुतेग बहादुर पब्लिक स्कूल के मैदान पर किया जा रहा है। इसमें आज खिलाडियों को रंगीन पौशाक वितरित की गयीं। 

आयोजन सचिव क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया जूनियर वर्ग में गुरुतेग बहादुर 11, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ब्लू, गुरुतेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू, गुरुतेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन, आई.टी.आई. रेड, आई.टी.आई. क्रिकेट एकेडमी किंग की टीमें भाग ले रही है।उन्होंने बताया लीग आधार पर चलने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन सौरभ गंगवार आई.ए.एस. नगर आयुक्त व विशिष्ठ अतिथि पंडित आनन्द कश्यप एडवोकेट रीजनल प्रेसिडेंट संयुक्त बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनरल सेक्रेटरी जिला बार एसोसिएशन मेरठ  के द्वारा किया जायेगा।प्रेस वार्ता में डा. करमेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य गुरुतेग बहादुर, वाईस प्रेसिडेट, यश करन सिंह सांगवान, रजनीश कौशल, आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts