पाकिस्तान को जवाब देने की तैयारी!
मोदी-राजनाथ-डोभाल के बीच हुई बैठक
नई दिल्ली (एजेंसी)। सोमवार को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग, पर एक अहम बैठक हुई, जो करीब 40 मिनट तक चली।
यह बैठक ऐसे समय में हुई जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है, खासकर 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 लोग, ज्यादातर पर्यटक, मारे गए थे। इस हमले को भारत ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से जोड़ा है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सैन्य तनाव बढ़ गया है।
बैठक से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय में आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सेना की तैयारियों, पहलगाम हमले के बाद उठाए गए कदमों, और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। पिछले चार दिनों से पाकिस्तानी सेना द्वारा एलओसी पर की जा रही गोलीबारी ने स्थिति को और जटिल बना दिया है। भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया है, और सूत्रों के अनुसार, इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी पक्ष को भारी नुकसान हुआ है।
प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री की यह 40 मिनट की बैठक न केवल सैन्य तैयारियों बल्कि कूटनीतिक रणनीति को भी मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भी मौजूद थे, जिन्होंने सीमा पर ताजा हालात और आतंकवाद से निपटने की रणनीति पर अपनी राय रखी। यह साफ है कि भारत अब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर स्तर पर तैयार है, और आने वाले दिनों में इस दिशा में और बड़े फैसले देखने को मिल सकते हैं।
No comments:
Post a Comment