सीएबी के दो सगे भाइयों ने कर दिया कमाल
हाईस्कूल परीक्षा में इलेक्ट्रिशियन के छोटे बेटे निहाल ने टॉप किया, बड़ा बेटा देव कुमार दूसरे स्थान पर
मेरठ। कैंट बोर्ड द्वारा संचालित सीएबी इंटर कॉलेज के दो सगे भाइयों ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में विद्यालय में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। दोनों भाइयों ने पूरे वर्ष कठिन मेहनत करते हुए छोटे भाई निहाल ने 89.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय को टॉप किया, जबकि बड़े भाई देव कुमार 87.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर रहे। एक अन्य छात्र शिवेंद्र कुमार ने 86.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
देव कुमार और निहाल के पिता देवेंद्र कुमार रोहटा रोड पर इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं। उनकी माता कविता गृहणी हैं और दोनों भाइयों की पढ़ाई पर ध्यान देती हैं। दोनों भाई रोजाना 6 से 7 घंटे लगातार पढ़ाई करते थे, जिससे यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में अव्वल आ सके। विद्यालय के टॉपर छोटे भाई निहाल ने बताया कि वह आर्मी अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। बड़े भाई देव कुमार का सपना इंजीनियर बनने का है। दोनों भाइयों ने कहा कि जब भी पढ़ो, मन से पढ़ना चाहिए। अपने लक्ष्य को निर्धारित करना चाहिए। कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन ही सफलता का मूल मंत्र है। पूरा विद्यालय दोनों भाइयों की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र यादव ने छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में एनसीसी ऑफिसर विजयपाल सांवरिया, कक्षा अध्यापक आशीष कुमार, संजीव कुमार, नरेंद्र शर्मा, सुधीर सिंह, राजेंद्र कुमार, विक्रांत शर्मा, अनिल कुमार ने दोनों सगे भाइयों देव कुमार व निहाल और शिवेंद्र कुमार को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment