संजीव पांडे बने मेरठ के नए जिला जज
रजत सिंह जैन का इटावा तबादला, पूर्व सांसद के बेटे की जमानत याचिका की थी खारिज
मेरठ। प्रयागराज हाईकोर्ट द्वारा बुधवार देर शाम कई जिलों में जिला जजों के तबादले किए गए हैं। ट्रांसफर ऑर्डर बुधवार देर शाम जारी किया गया। मेरठ के जिला जज रहे रजत सिंह जैन का तबादला इटावा कर दिया गया है। उनके स्थान पर अब वाराणसी के जिला जज रहे संजीव कुमार पांडे को मेरठ भेजा गया है। वो मेरठ के नए जिला जज होंगे।
रजत सिंह जैन पिछले 3 सालों से मेरठ में तैनात थे। इस दौरान जेल के निरीक्षण से लेकर लीगल सर्विसेज के प्रचार प्रसार और कई अहम फैसले उन्होंने सुनाए। लगातार अच्छी कार्यशैली के लिए अधिवक्ताओं में जाने जाते रहे। मेरठ में तैनाती के दौरान रजत सिंह जैन ने पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे की दुष्कर्म के मामले में जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इन्होंने ही बसपा नेता और पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के मीट प्लांट में मिले एक्सपायर मीट मामले की सुनवाई की थी। सेक्स रैकेट में हुए तिहरे हत्याकांड में आरोपियों को उम्रकैद की सजा भी सुनाई थी।
वाराणसी से पहले बागपत में थी तैनाती
रजत सिंह जैन के स्थान पर अब वाराणसी में तैनात संजीव पांडे को मेरठ जिला जज नियुक्त किया गया है। संजीव पांडे वाराणसी से पहले मेरठ कमिश्नरी के जिला बागपत में जिला जज रहे हैं। वो पश्चिमी यूपी से वाकिफ हैं।2011 बैच में ज्यूडिशियल सेवा में आए जज संजीव कुमार पांडे पिछले एक साल से वाराणसी के जिला जज के तौर पर तैनात थे। वे ज्ञानवापी के सात केस की सुनवाई कर रहे थे। मूलरूप से चंडीगढ़ के निवासी हैं।
प्रदेश में कुल 40 जिला जजों के तबादले
राज्य में कुल 40 जनपदों के जिला जजों का हुआ तबादलाउत्तर प्रदेश में औरैया, संभल, महोबा, बिजनौर, झांसी, मुरादाबाद के जिला जजों का तबादला किया गया है। औरैया, संभल, महोबा, बिजनौर, झांसी, मुरादाबाद के अलावा रामपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी, बलरामपुर, इटावा, बहराइच, वाराणसी, मेरठ, महराजगंज, बांदा, पीलीभीत, आगरा, बागपत, हापुड़, नोएडा, अमरोहा, गोंडा, फिरोजाबाद, गोरखपुर, रमाबाई नगर, बदायूं, कानपुर नगर, प्रयागराज, मुज्जफरनगर, गाजियाबाद, भदोही, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, कौशांबी, मथुरा, देवरिया, हाथरस, श्रावस्ती, कैराना के जिला जज भी बदले।
No comments:
Post a Comment