पोषण पोटली पाकर टीबी मरीजों के खिले चेहरे 

क्यूब् रूट फाउंडेशन ने टीबी मरीजों को बॉटी पोषण पोटली 

 मेरठ। देश को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र व सामाजिक संगठन आगे आ रहे है। इसी क्रम में एनएचआई की संस्था क्यूब रूट फाउंडेशन ने यूपीएचसी साबुन गोदाम पर 35 टीबी मरीज को पोषण पोटली देने के साथ 15 टीबी मरीजों को गोद लिया। उनके ठीक होने तक उनको पोषण पोटली वितरित करने की जिम्मेदारी ली। 

 इस अवसर पर जिला टी बी अधिकारी डॉक्टर गुलशन राय द्वारा टी बी के मरीजों को टी बी से बचाव के तरीके साफ सफाई सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं और  हाई प्रोटीन डाइट की अहमियत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाई प्रोटीन डाइट खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और टी बी की बीमारी से बचने और ठीक होने में सहायता मिलती है ।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत ₹1000 प्रति महीना टी बी के मरीज के बैंक खाते में दिया जाता है। ताकि वह  हाई प्रोटीन डाइट खा सके।

 उन्होंने बताया कि वुलनरेबल पापुलेशन जैसे के 60 साल से ऊपर उम्र के व्यक्ति डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति क्रॉनिक स्मोकर क्रॉनिक अल्कोहलिक जिन्हें पहले से टी बी की बीमारी हो चुकी है या जिनके घर में टी बी की बीमारी का कोई मरीज है उन्हें तत्काल टी बी की जांच करवानी  चाहिए और टी बी घोषित होने पर तुरंत इलाज करवाना चाहिए ।इस अवसर पर क्यूब रूट फाउंडेशन की पूरी टीम जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर गुलशन राय प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के नोडल  अंजू गुप्ता अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साबुन गोदाम  की प्रभारी डॉक्टर हिना सिंह और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंचाली के प्रभारी डॉक्टर विशाल अग्रवाल और  रविंद्र , प्रदीप वर्मा , नरेंद्र भारतीय व अन्य हेल्थ स्टाफ उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts