गन्ना मूल्य भुगतान एवं अंशदान भुगतान की समीक्षा के लिए बैठक 

समीक्षा बैठक में वर्तमान पेराई सत्र 202ंं4-25 में चीनी मिलों की गन्ना पेराई, चीनी परता प्राप्त किये जाने की समीक्षा

मेरठ । आयुक्त, सभागार में मेरठ मण्डल के मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। आज आयोजित इस समीक्षा बैठक में मेरठ मण्डल के जिला गन्ना अधिकारी, मेरठ, बागपत, हापुड, गाजियाबाद एवं बुलन्दशहर एवं चीनी मिल किनौनी, सिम्भावली, ब्रजनाथपुर, मलकपुर, मोदीनगर एवं बुलन्दशहर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

          आयुक्त,  द्वारा चीनी मिलों द्वारा प्रस्तुत भुगतान कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित जिला गन्ना अधिकारियों से प्रस्तुत कार्ययोजना के अनुपालन के सम्बंध में पूछा गया, जिस पर सम्बन्धित जिला गन्ना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया, कि सन्दर्भित चीनी मिलों द्वारा प्रस्तुत भुगतान कार्ययोजना का अनुपालन किया जा रहा है।   मण्डलायुक्त, मेरठ ने चीनी मिल किनौनी, मोदीनगर, सिम्भावली, ब्रजनाथपुर, मलकपुर एवं बुलन्दशहर द्वारा आगामी तीन माह अप्रैल, मई, जून 2025 हेतु प्रस्तुत कार्ययोजना की समीक्षा की गई।

           उपर्युक्त अंकित कार्ययोजना के सम्बंध में जिला गन्ना अधिकारी, मेरठ, बागपत, हापुड, गाजियाबाद एवं बुलन्दशहर को अधीनस्थ चीनी मिलों से अवशेष गन्ना मूल्य के सम्बंध में माहवार निर्धारित लक्ष्य का अनुपालन कडाई से कराये जाने के निर्देश दिए।आयुक्त ने निर्देश दिए कि यदि चीनी मिलों द्वारा टैगिंग का अनुपालन नहीं किया जाता है, तो सन्दर्भित चीनी मिलों के गन्ना क्षेत्र में कटौती किये जाने हेतु प्रस्ताव आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, उ.प्र., लखनऊ को प्रेषित किया जाए।           

           बैठक के दौरान मण्डलायुक्त, मेरठ ने वर्तमान पेराई सत्र 2024-25 केे अन्तर्गत चीनी मिल किनौनी, सिम्भावली, ब्रजनाथपुर, मलकपुर, मोदीनगर एवं बुलन्दशहर के अवशेष गन्ना मूल्य/अंशदान की समीक्षा करते हुए चीनी मिल प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि मिल प्रतिनिधि गन्ना कृषकों के बकाया गन्ना मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान शीघ्र करें । चीनी मिलों को विगत पेराई सत्रों से चले आ रहे ब्ंततल व्अमत को खत्म किये जाने निर्देश देते हुए अन्य संशाधनो से धनराशि जुटाकर गन्ना मूल्य भुगतान शत-प्रतिशत तत्काल किये जाने के कडे निर्देश दिए।

          समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त, मेरठ द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना मूल्य चीनी मिलों की गन्ना खरीद,पेराई,चीनी उत्पादन व रिकवरी की स्थिति, पर भी गहन समीक्षा की गयी। इस पेराई सत्र में उत्पादकता, चीनी परता, कम आने के कारणों के दृष्टिगत चीनी मिलों को निर्देश दिया गया कि गन्ना विकास कार्यो पर अत्यधिक बल देते हुए रोग कीटों के आपतन को कम करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में उपस्थित गन्ना विभाग के अधिकारी एवं चीनी मिल अधिकारी को बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से कराये जाने के निर्देश दिए गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts