मेरठ की विधि ने जीता राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक
मेरठ। काेच्चि में चल रही राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के तीसरे दिन गोल फैंक में मेरठ के बेटी विधि चौधरी ने 16.10 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीत कर मेरठ का नाम रोशन किया है। जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार ने बताया कि विधि चौधरी वर्तमान में विधि ईस्टर्न रेलवे कोलकाता में कार्यरत है।ज़िला एथलेटिक्स संघ के परिवार ने विधि व उसके परिवार को इस सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment