जिला पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति में किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन 

 सीएम प्रोत्साहन पुरस्कार के विजेताओं को किया सम्मानित

  मेरठ। गुरूवार को विकास भवन सभागार में मुख्य अतिथि  जिला पंचायत अध्यक्ष  गौरव चौधरी की उपस्थिति में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

मुख्य अतिथि  गौरव चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम स्थान विकास खंड परीक्षितगढ की ग्राम पंचायत नंगला गोसाई की ग्राम प्रधान सरिता सिंह व ग्राम सचिव विनीत कुमार, द्वितीय स्थान विकास खंड खरखौदा की ग्राम पंचायत सेतकुंआ की ग्राम प्रधान कृष्णा तथा ग्राम सचिव शिवम यादव, तृतीय स्थान विकास खंड परीक्षितगढ के ग्राम सिकन्दरपुर की ग्राम प्रधान सुषमा तथा ग्राम सचिव  विक्रान्त गौरव, चतुर्थ स्थान विकास खंड दौराला की ग्राम पंचायत मवीमीरा के ग्राम प्रधान  किरणपाल तथा ग्राम सचिव  अमित कुमार, पंचम स्थान विकास खंड रजपुरा की ग्राम पंचायत मो. ललसाना के ग्राम प्रधान श्यामवीर तथा ग्राम सचिव  दीपक कुमार को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड स्तर पर भी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन किया गया तथा जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  का मधुबनी बिहार में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।इस अवसर पर एमएलसी अश्वनी त्यागी, जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts