Tuesday, 18 February 2025

स्वास्थ्य विभाग में बड़े घोटाले का आरोप

 


 स्वास्थ्य विभाग में बड़े घोटाले का आरोप

भाजपा नेता ने सीएमओ-डिप्टी सीएमओ पर आरोप लगाते हुए डीएम को सौंपा शिकायती पत्र

मेरठ।स्वास्थ्य विभाग में कथित भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। भाजपा नेता अंकित चौधरी ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।

पत्र में सीएमओ और डिप्टी सीएमओ डॉ. महेश चंद्रा पर वित्तीय नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। भाजपा नेता के अनुसार, जैम आईडी का संचालन मुकेश श्रीवास्तव लखनऊ स्थित अपने निजी कार्यालय से कर रहे हैं। श्रीवास्तव एनआरएचएम घोटाले के मुख्य आरोपी हैं।आरोप है कि उनकी फर्म से मेरठ में सामग्री की खरीद-फरोख्त की जा रही है। ये फर्म पहले सीबीआई द्वारा ब्लैकलिस्ट की जा चुकी हैं। टेंडर प्रक्रिया में भी अनियमितता की गई है। करीब तीन करोड़ रुपये की पुरानी नोटशीट पर क्रय आदेश जारी किए गए हैं।एक अन्य गंभीर आरोप यह है कि सीएमओ ने डिप्टी लेवल के डॉ. महेश चंद्रा को एसीएमओ स्तर के सभी महत्वपूर्ण चार्ज दे रखे हैं। इनमें पीसीपीएनडी, झोलाछाप, सीएमएसडी, रजिस्ट्रेशन, प्राइवेट एंबुलेंस फिटनेस और परिवहन विभाग के मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट शामिल हैं। यह शासन के आदेशों के विपरीत है।

No comments:

Post a Comment