Friday, 21 February 2025

दिल्ली में आयोजित रोबोवार प्रतियोगिता में छोटू राम स्टूडेंट ने मचाया धमाल



दिल्ली में आयोजित रोबोवार प्रतियोगिता में छोटू राम स्टूडेंट ने मचाया धमाल

बी टेक के छात्र सिद्दार्थ ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

मेरठ।दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी  में टेक्निकल काउंसिल, DTU के तत्वाधान में आयोजित INVICTUS'25 रोबोवार प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ परिसर में संचालित सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र सिद्धार्थ ने अपनी टीम "Mech Storm" के साथ पहला स्थान हासिल कर सफलता पाई है।  प्रतियोगिता में देशभर के कई  तकनीकी संस्थानों के स्टूडेंट्स ने भाग लिया था, लेकिन सिद्धार्थ और उनकी टीम के रोबोट ने अपनी मजबूती और शानदार तकनीक से सबको पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की।

INVICTUS'25, दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी का एक तकनीकी महोत्सव है, जिसमें कई तरह की तकनीकी प्रतियोगिताएँ होती हैं। इसमें रोबोवार प्रतियोगिता काफ़ी रोमांचक मानी जाती है, जहाँ प्रतिभागी अपने-अपने बनाए हुए रोबोट्स को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाते हैं। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी रोबोट्स को अपनी ताकत, टिकाऊपन और संचालन क्षमता के आधार पर परखा जाता है। सिद्धार्थ और उनकी टीम ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया, जिसने अपनी मजबूती और बेहतरीन नियंत्रण से सभी विरोधियों को मात दी।

इस सफलता पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के समन्वयक डॉ. शिवम गोयल सहित शिक्षकों ने छात्र को बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया 

संस्थान के निदेशक प्रो. नीरज सिंघल ने कहा,  माननीय कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला एवं प्रति-कुलपति प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और शुभकामनाओं से संस्थान के छात्र छात्राएं लगातार नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। सिद्धार्थ की यह सफलता नवाचार और तकनीकी विकास हेतु अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करती है। हम उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हैं।सिद्धार्थ ने कहा कि वह तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में ही आगे बढ़ना चाहते हैं।

No comments:

Post a Comment