Tuesday, 25 February 2025

डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची टीम



 डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची टीम

मेरठ। ऋषभ एकाडेमी स्कूल के मैदान पर चल रहे डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने  एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया। 

पहले मैच में कुश और उमंग की जोड़ी ने रिहान और अभय की जोड़ी को हराया। दूसरे मैच में कृष्णा व सुहार्थ को जोड़ी ने वैदिक और अक्षर को हराया। तीसरे मैच में अली और अजहर की जोड़ी ने रिहान और अभय को हराया। चौथे मैच में पार्थ और हमजा की जोड़ी ने रिहान और जहीम को हराया। पांचवे मैच में नैतिक और अजहर ने जीत प्राप्त की।आयोजन सचिव, क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि कार्तिक व मयंक , अरनव व रोनित, अस्मित व कार्तिक, कृष्णा व सुहार्थ, अजय, नक्श, पार्थ व हमजा, तनिष्क सुभान और नैतिक  अजहर की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। आज प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment