स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को चित्रकारी से दर्शाया

   सुभारती विवि में   चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विवि के स्वामी विवेकानन्द शोध पीठ द्वारा विद्यार्थियों में स्वामी विवेकानन्द के आदर्श रोपित करने हेतु चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का विषय स्वामी विवेकानन्द एवं युवा, उठो जागो और प्रेरित करो रहा।

 प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिल्ली से आए प्रख्यात चित्रकार रजनीश कुमार, चित्रकार अनुपम पाठक, स्वामी विवेकानन्द शोध पीठ की अध्यक्ष डॉ. मोनिका मेहरोत्रा, कर्नल राजेश त्यागी, डॉ.मनोज कपिल, डॉ.सुुधीर त्यागी, डॉ. पिंटू मिश्रा, अलिशा मेहरोत्रा, दूर्वेश कुमार राना, वंदना तोमर आदि ने स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया।सुभारती फाइन आर्ट कॉलेज के चित्रकारी विभाग में आयोजित प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय व विभाग से 90 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। सभी विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को चित्रकारी के माध्यम से दर्शाया। किसी छात्र ने स्वामी विवेकानन्द जी कोे शिकागो में भाषण देते हुए उकेरा, तो किसी छात्र ने ध्यान मुद्रा में स्वामी जी का चित्र बनाया।

स्वामी विवेकानन्द शोध पीठ की अध्यक्ष डॉ. मोनिका मेहरोत्रा ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को बताया कि स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति एवं अध्यात्म के प्रतीक है। स्वामी जी ने भारतीय संस्कृति को विश्व पटल पर उजागर करने का गौरवशाली कार्य किया हैं। इसी प्रेरणा से स्वामी विवेकानन्द शोध पीठ द्वारा विद्यार्थियों में स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को रोपित करने हेतु चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में 16 वर्ष से कम व इससे अधिक की दो श्रेणी बनाई गई। जिसमें ललित कला विभाग के विद्यार्थियों के लिए अलग श्रेणी बनाई गई व अन्य संकाय एवं विभाग के विद्यार्थियों के लिए अलग श्रेणी बनाई गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts