अजय भराला के नेतृत्व में महाकुंभ मेले के लिए मेरठ से पहला जत्था हुआ रवाना
महाकुंभ मेले में भगवान परशुराम की 51 फुट की मूर्ति बनी आकर्षण का केंद्र
कुंभ मेले में वितरित की जाएगी कर्नाटक राज्य में विशेष धातु से बनी भगवान परशुराम जी की 1 लाख 8 हजार मूर्तियां : पंडित सुनील भराला
मेरठ। भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष एवं परशुराम स्वाभिमान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अजय भारद्वाज भराला के नेतृत्व मे मेरठ-हापुड़ लोकसभा के अलग-अलग स्थानों से दर्जनों कारो, बसों एवं रेल के माध्यम से भारी संख्या में श्रद्धांलु प्रातः सात बजे मेरठ से प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिये रवाना हुए।
भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष व परशुराम स्वाभिमान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय भारद्वाज भराला ने बताया कि कल उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा महाकुंभ मेले का भव्य उद्घाटन के साथ कुम्भ मेले का शुभरम्भ होगा, जिसमें राष्ट्रीय परशुराम परिषद के द्वारा संचालित सप्तऋषि मण्डल नामक पंडाल, जो दो लाख स्क्वायर फिट में लगाया गया है। यह भव्य शिविर 12 जनवरी से 26 फरवरी तक लगेगा, जिसमें समस्त सनातन धर्म को मानने वाले श्रद्धालुओं के लिये निशुल्क ठहरने एवम भोजन की व्यवस्था रहेगी और मेले में 1 लाख 8 हजार भगवान परशुराम जी मूर्तियों का वितरण किया जा रहा है जो कर्नाटक स्थित राज्य में विशेष धातु से बनी हुई है। पंडाल में कथा एवम यज्ञ का आयोजन भी रहेगा।
अजय भारद्वाज भराला के नेतृत्व में शिविर मेला प्रभारी सुनील दत्त शर्मा , प्रशासनिक प्रमुख राजकुमार कौशिक , मीडिया प्रभारी अश्विनी काम्बोज के साथ कुम्भ मेले के लिए पहला जत्था रवाना हुआ।जिसे सुनील दत्त शर्मा और अश्विनी काम्बोज ने झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया कि महाकुंभ मेले में भगवान परशुराम जी की 51 फुट की मूर्ति लगी हुई है जो श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
पूर्व राज्यमंत्री व राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक पंडित सुनील भराला ने बताया कि महाकुम्भ मेला 2025 कल से आरम्भ होने जा रहा है, जिसमे राष्ट्रीय परशुराम परिषद मेरठ के गरीब लोगों को निशुल्क कुंभ मेला यात्रा कराएगी और वहां उनके रहने-खाने की पूर्ण व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही मेले में आने वाले सनातनियों को भगवान परशुराम जी की कर्नाटक राज्य में विशेष धातु से बनी एक लाख आठ हजार मूर्तियां वितरित की जाएगी। बताया कि परिषद का उद्देश्य यह है कि हर सनातन हिन्दू के घर में अन्य देवी-देवताओं के साथ-साथ भगवान श्री परशुराम की मूर्ति भी स्थापित हो।
बताया कि मेरठ हापुड़ लोकसभा से बीस हजार बीपीएल कार्ड धारकों को आने जाने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। कुंभ स्नान व्यवस्था को लेकर मेरठ हापुड़ लोकसभा को सेक्टर में बांटा गया है। जिसके संयोजक सुनील दत्त शर्मा को बनाया गया है। मेरठ शहर संयोजक पंडित राजकुमार कौशिक, मेरठ कैंट विधानसभा संयोजक संतोष पंडित जी, मेरठ दक्षिण विधानसभा के संयोजक अश्वनी कंबोज, किठौर विधानसभा संयोजक संजय शर्मा गोविंदपुरी, हस्तिनापुर विधानसभा संयोजक शिवकुमार शर्मा, सरधना विधानसभा संयोजक मोहित दीक्षित व सिवालखास विधानसभा संयोजक मगोपाल पंडित होंगे।
No comments:
Post a Comment