समर्पण करने जा रहे आप विधायक को पुलिस ने उठायाअंकलेश्वर थाने जा रहे थे विधायक, 100 समर्थक भी हिरासत में
नर्मदा (एजेंसी)।गुजरात के नर्मदा जिले में मंगलवार को आप विधायक चैतर वसावा और उनके लगभग 100 समर्थकों को हिरासत में लिया गया। दरअसल, आप विधायक एक मामले में भरूच के अंकलेश्वर पुलिस थाने में आत्मसमर्पण करने जा रहे थे, तभी रास्ते में ही नर्मदा पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
डेडियापाड़ा पुलिस थाने के निरीक्षक प्रकाश पंड्या का कहना है कि विधायक को कानून-व्यवस्था की वजह से एहतियातन हिरासत में लिया गया, क्योंकि वे बिना किसी सूचना के पुलिस के समक्ष पेश होने जा रहे थे। निरीक्षक ने कहा कि विधायक वसावा और उनके करीब 100 समर्थकों को नवगाम में हिरासत में लिया। ये सभी लोग अंकलेश्वर थाना जा रहे थे। जहां उनके खिलाफ 10 दिसंबर को एक एफआईआर दर्ज की गई।
आदिवासी नेता और आप विधायक चैतर वसावा के खिलाफ भरूच जिले के अंकलेश्वर जीआईडीसी (गुजरात औद्योगिक विकास निगम) में एक औद्योगिक इकाई के परिसर में अनधिकृत रूप से प्रवेश करने पर मामला दर्ज किया गया था। दरअसल, यहां की एक औद्योगिक इकाई में बॉयलर फटने से चार श्रमिकों की मौत हो गई थी।
अपनी हिरासत पर प्रतिक्रिया देते हुए वसावा ने कहा कि वह एफआईआर के सिलसिले में पुलिस के सामने पेश होने जा रहे थे। मुझे गलत तरीके से फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस चाहे तो मुझे जेल में डाल सकती है। मैं लोगों को न्याय दिलाने के लिए यहां हूं और अपनी आखिरी सांस तक ऐसा करता रहूंगा।
No comments:
Post a Comment