एमबीए विभाग की फ्रेशर पार्टी में दिखा फैशन का जलवा 

-मिस्टर उज्जवल,मिस फ्रेशर वंशिका चुने गए

मेरठ। एमआईईटी के एमबीए विभाग में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, कैंपस निदेशक डॉ एसके सिंह,डीन एकेडमिक डॉ संजीव सिंह, आईक्यूएसी हेड डॉ प्रवीण चक्रवर्ती,चीफ प्रॉक्टर डॉ हनी तोमर, मीडिया हेड अजय चौधरी और एचओडी डॉ मधु बाला शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर छात्रों ने कई कार्यक्रम जैसे डांस,सोलो सोंग,शायरी,गेम्स व नाटक प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एंड मिस फ्रेशर्स कार्यक्रम रहा।  जिसमें तीन राउंड हुए, प्रथम राउंड रैंप वॉक, द्वितीय राउंड टैलेंट तथा अंतिम राउंड में चयनित छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी पूछे गए। जिसमे मिस्टर फ्रेशर उज्जवल,मिस फ्रेशर वंशिका,मिस्टर चार्मिंग प्रियांशु दीक्षित,मिस चारिस्मैटिक तनिष्का, मिस्टर टैलेंटेड  प्रथम रुहेला, मिस टैलेंटेड अनम सैफी  को चुना। इस अवसर पर रजनीश कुमार, वर्षा कौशिक, डॉ. प्रियंका डालमिया, सचिन,डॉ शशांक गोयल, डॉ वैशाली गोयल, रॉकी सचान आदि शिक्षक भी मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts