लखनऊ में रिटायर्ड पुलिसकर्मी से ₹6.5 लाख की ठगी

बेटे को दरोगा बनाने का झांसा दिया; पैसा वापस मांगने पर देने लगा धमकी

लखनऊ,एजेंसी।लखनऊ में रिटायर्ड हेड कांस्टेबल से एक ठग ने बेटे की पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 6.30 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। दूसरी तरफ पारा में एक महिला ने मकान दिलाने के नाम पर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया।

विपुलखंड निवासी ओराम सोनकर ने पुलिस को बताया कि कई साल पहले उनकी मुलाकात काली चरण से हुई थी। उसने खुद की पकड़ पुलिस विभाग में बताते हुए कहा था कि 2022 में दरोगा को नौकरी निकली है। वह बेटे की नौकरी दरोगा पद पर लगवा देगा।उसकी बातों में आकर उन्होंने उसको 6.30 लाख रुपए दे दिए। नौकरी न लगने पर तगादा करने पर धमकी देने लगा। गोमती नगर इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।जलालपुर शिवपुरी निवासी रीना गुप्ता ने केडी शर्मा नाम के युवक के खिलाफ ठगी का ममला पारा थाने में दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि केडी ने कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना में मकान दिलाने के नाम पर 2.82 लाख रुपए ले लिए।इसके बाद एक मकान में रखवा दिया। बाद में पता चला कि वह मकान किसी दिनेश का था। जिसने उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पारा पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts