महाकुंभ भारत की समृद्ध आध्यात्मिक धरोहर को विश्वभर में प्रचारित का सुनहरा अवसर है :- प. सुनील भराला
प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारी हेतु राष्ट्रीय परशुराम परिषद की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
नोएडा/मेरठ। राष्ट्रीय परशुराम परिषद कुम्भ आयोजन समिति 2025 की बैठक दिनांक 23/10/2024 को नोएडा सेक्टर - 60 में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प.सुनील भराला , नि. राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व संस्थापक राष्ट्रीय परशुराम परिषद उपस्थित रहे। इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय परशुराम परिषद के सहसंयोजक विजय गौतम ने की। बैठक में प्रमुख रूप से आयोजन के आर्थिक मुद्दों एवं सोशल मीडिया तथा इवेंट मैनेजमेंट के माध्यम से इस महायोजन को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने पर विचार किया गया।
राष्ट्रीय सहसंयोजक विजय गौतम ने कहा कि इस वर्ष का महाकुम्भ अत्यंत अद्भुद होने वाला है, इस महाकुम्भ के राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा श्रद्धालुओ के सुगमता और सनातन संस्कृति के प्रति अपनी सेवाओ हेतु विभिन्न आयोजन किये जा रहे है। उक्त महायोजन को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने के लिए कार्य किया जा रहा है महाकुम्भ में विभिन्न आयोजनों के साथ साथ सांस्कृतिक आयोजन का भी विशेष ध्यान रखा जायेगा, और एक दिव्य व भव्य संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा।
राष्ट्रीय सहसंयोजक एस. के. शर्मा ने ने कहा कि राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा सनातन संस्कृति और महाकुम्भ हेतु किये जा रहे कार्यों का प्रचार प्रसार भी अत्यंत आवश्यक है उक्त समबन्ध में राष्ट्रीय परशुराम परिषद की वेबसाईट अत्यंत महत्वपूर्ण है, वेबसाईट और शोसल मीडिया में माध्यम में अपने कार्यों और अपने कार्यों और महाकुम्भ के आमंत्रण सुगमता से लोगो तक पहुंच जायेंगे।
राष्ट्रीय सहसंयोजक विनय शर्मा कहा कि सनातन संस्कृति के कार्यों हेतु राष्ट्रीय परशुराम परिषद अग्रणी भूमिका निभा रहा है। भगवान परशुराम जी के कृपा से इस महाकुम्भ में राष्ट्रीय परशुराम परिषद की यह कुम्भ आयोजन समिति मुख्य रूप से कार्य करेगी। सवितुर प्रसाद पूर्व आई.ए.एस. ने कहा की इस महाकुम्भ में पूज्य संतो और विद्वानों के साथ साथ ब्यूरोक्रेट्स के लोग भी आयेंगे। इस महाकुम्भ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए राष्ट्रीय परशुराम परिषद की कुम्भ आयोजन समिति 2025 प्रखर रूप से कार्य कार्य रही है। जिसके लिए कुम्भ आयोजन के समिति के समस्त सदस्य बधाई के पात्र है।
धर्मेन्द्र शर्मा प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय परशुराम परिषद दिल्ली प्रदेश ने अवगत कराया की शोसल मीडिया पे प्रचार प्रसार के अलावा, इवेंट मैनेजमेंट विशेषज्ञों के सहयोग से महाकुंभ के लिए एक थीम तैयार किया जाएगा | इस महाकुम्भ में परिषद के सभी सदस्य इस महायोजन की तैयारी, प्रचार और सफल आयोजन के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे।मुख्य अतिथि राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक व संरक्षक पं सुनील भराला ने राष्ट्रीय परशुराम परिषद के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों का सहयोग और आधुनिक प्रचार विधियों का उपयोग अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत की समृद्ध आध्यात्मिक धरोहर को विश्वभर में प्रचारित करने के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। इस अवसर पर प्रयागराज कुम्भ में भगवान श्री परशुराम जी की 51 की मूर्ती लगाई जाएगी, शिविर में अतिथियों के लिए भगवान श्री परशुराम जी की मंदिर में स्थापित करने हेतु 1 लाख 8 हजार मूर्ति निर्मित की जा रही है। राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा घोषित भगवान श्री परशुराम जी की जन्मस्थली जानापाव, इंदौर मध्यप्रदेश के साथ उनके अन्य 56 स्थानों की फोटो गैलरी भी बनाई जाएगी | शिविर में अंतरराष्ट्रीय पूज्य कथावाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज जी, प्रदीप मिश्र जी, पूज्य बागेश्वर बाबा जी द्वारा कथा भी आयोजित करायी जाएगी।
बैठक में विनय शर्मा राष्ट्रीय सह संयोजक, विजय शर्मा राष्ट्रीय सह संयोजक, एस. के. शर्मा राष्ट्रीय सह संयोजक व संयोजक कुम्भ आयोजन समिति, धर्मेन्द्र शर्मा प्रदेश संयोजक दिल्ली, उदय कौशिक संयोजक विदेश विभाग सहित मुख्य रूप से अनुज शर्मा राष्ट्रीय संयोजक आई.टी. प्रकोष्ठ, ज्योति शर्मा, राकेश शर्मा, अशोक शर्मा., गोविंद दीक्षित सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment