32 अंकों के साथ ऑवर ऑल चैम्पियन बना  जनहित इंस्टिट्यूट

 विजेता टीमों को पदक किया सम्मानित 

मेरठ।  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के अंतर्गत दो दिवसीय अंतर्महाविद्यालयी जूडो( महिला/ पुरुष) प्रतियोगिता 2024- 25 का आयोजन शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजन सचिव डॉ. पूनम भंडारी द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. ,(डॉ.) अंजू सिंह के कुशल निर्देशन में किया गया । प्रथम दिवस में मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.( डॉ०) अंजू सिंह एवं सभी अतिथियों द्वारा इस प्रतियोगिता का उद्घाटन माँ सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ किया गया।

    सभी को शुभकामनाएँ देते हुए मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ०) अंजू सिंह ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों से कहा कि मात्र जीतना नहीं सीखना महत्वपूर्ण है। इसलिए खेल भावना से खेलें एवं नए अनुभवों से सीख कर आगे बढ़ें।    विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों से पुरुष वर्ग की 19 टीम एवं महिला वर्ग की 08 टीमों ने विभिन्न भार वर्ग में प्रतियोगिता में पूर्ण उत्साह से प्रतिभाग किया। विश्वविद्यालय से नियुक्त पर्यवेक्षक एवं चयनकर्ता डॉ० देवेंद्र प्रकाश आर.एस.एस. पीजी कॉलेज, पिलखुवा एवं डॉ० साहिल, ए.के.पी. डिग्री कॉलेज, खुर्जा से महाविद्यालय में उपस्थित रहे।शारीरिक शिक्षा विभाग से डॉ.भारती शर्मा एवं डॉ. नितिन चौधरी के द्वारा संपूर्ण प्रतियोगिता का कुशलता पूर्वक संचालन किया गया। महिला एवं पुरुष वर्ग के मैच खेलने की व्यवस्था के लिए महाविद्यालय में नई दिल्ली से तकनीकी अधिकारियों के रूप में श्री.मनोज कुमार सुनक एवं श्री. सुनील धामा अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।पुरुष एवं महिला वर्ग में कुल 61 खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की। महिलाओं के वर्ग में तृतीय स्थान पर  15 अंकों के साथ आई.आई.एम.टी., ग्रेटर नोएडा की टीम रही, द्वितीय स्थान पर 16 अंकों  के साथ एन.सी.पी . ई.,नोएडा की टीम रही व प्रथम स्थान पर कुल 20 अंकों के साथ जनहित इंस्टिट्यूट, मेरठ की टीम प्रथम स्थान पर रही। पुरुषों के वर्ग में 10 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर एच . एल.एम. इंस्टीट्यूट, मेरठ की टीम, द्वितीय स्थान पर 11 अंकों के साथ आई.आई.एम.टी., ग्रेटर नोएडा की टीम व प्रथम स्थान पर कुल 12 अंकों के साथ जनहित इंस्टिट्यूट, मेरठ की टीम रही।दोनों ही वर्गों में ओवरआल चैंपियनशिप के लिए प्रथम स्थान, कुल 32 अंकों के साथ जनहित इंस्टीट्यूट, मेरठ को प्राप्त हुआ व द्वितीय स्थान कुल 26 अंकों के साथ आई.आई.एम.टी., ग्रेटर नोएडा को प्राप्त हुआ। सभी विजई प्रतिभागियों व टीमों को प्राचार्य  ने मेडल पहनाकर व ट्रॉफी प्रदान कर अपना आशीर्वाद दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts