मेडिकल के रेडियोथेरेपी विभाग में सी टी सिम्युलेटर एवं डे केयर वार्ड का लोकार्पण
कैंसर के मरीजों के लिए संजीवनी साबित होगा वार्ड
मेरठ । शनिवार को मेडिकल कॉलेज मेरठ के रेडियोथेरेपी विभाग में सी टी सिम्युलेटर एवं डे केयर वार्ड का लोकार्पण मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेन्द्र तोमर ने कॉलेज के सभी प्रयासों के लिए पूरी टीम को बधाई दी एवं वार्ड के मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना,साथ ही साथ मरीजों को फल भी वितरित किए।
राज्मंय मंत्री डा सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में बेहतर मेडिकल सुविधाओं के लिए प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता, मेडिकल कॉलेज के साथ हैं एवं हर संभव मदद देने की बात कही एवं मंत्री लगातार ही प्रयासरत हैं कि मेडिकल कॉलेज को एम्स का दर्जा मिले, जिससे मेरठ ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों सहारनपुर, मुरादाबाद मण्डल आदि के आमजन को चिकित्सा सुविधाएं मिले। मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने इस अवसर पर प्रदेश सरकार के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की योजना, मेडिकल स्टूडेंट्स की वृद्धि आदि के बारे में भी बताया एवं सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है की भी जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में रेडियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ यासमीन उस्मानी ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत किया । सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्रमुख अधीक्षक डॉ धीरज राज ने कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन दिया।
विभाग के आचार्य डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि रेडिएशन एक दोहरी तलवार की तरह होता है जो कैंसर सही करता है, लेकिन स्वस्थ व्यक्ति के लिए नुकसानदेह भी हो सकता है।सी टी सिम्युलेटर सही रेडियोथेरेपी देने में मददगार होगा। विभाग की डॉ पारुल प्रियंका ने बताया कि डे केयर वार्ड में कीमोथेरेपी शुरू होने से अब जरूरतमंद मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। समस्त तरह के कैंसर का कीमोथेरेपी सहित संपूर्ण इलाज अब मेडिकल कॉलेज मेरठ में किया जाना संभव होगा। मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने कहा कि कैंसर के मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए वे लगातार प्रयासरत है और आगे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत रहेंगे। प्राचार्य ने बताया कि विभाग में सभी एडवांस मशीनों के विशेषज्ञ उपलब्ध है और सी टी सिम्युलेटर एवं डे केयर बोर्ड में अब कैंसर मरीजों को बेहतर इलाज देना संभव हो पाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ योगिता सिंह, डॉ तनवीर बानो,डॉ अरविंद कुमार, डॉ रियाज, डॉ मनु, डॉ संजीव, डॉ प्रीति, डॉ गौरव गुप्ता, डॉ दिनेश राणा, डॉ राहुल सिंह एवं जूनियर तथा सीनियर रेजिडेंट पैरामेडिकल स्टाफ और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment