धर्म वेदा जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया 

मेरठ।  धर्म वेदा इंटरनेशनल स्कूल  सी ब्लॉक शास्त्री नगर में  जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने द्वारा राधा कृष्ण की विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की गई।  कान्हा बने छोटे छोटे बच्चों ने मन मोह लिया और मैया यशोदा वाले गाने में नृत्य प्रस्तुति दी। गोपियां और राधा बनी शनाया ने मटकी उठा उठाकर नृत्य प्रस्तुत किया और बच्चों ने मोर के साथ नृत्य प्रस्तुत किया है और कान्हा जी को झूला   लाया । डॉक्टर शिप्रा सक्सेना द्वारा बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व बताया। इस मौके पर नेहा, ईरासक्सेना,सहाना,लक्ष्य,अरनव,लव,अध्ययन,अथर्व,प्राप्ति,आदवि,तियांश,अमियुक्त,ख़ुशी,सॉनवीआदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts