Friday, 28 June 2024

शोटाइम के साथ इमरान हाशमी की शानदार वापसी

 


शोटाइम के साथ इमरान हाशमी की शानदार वापसी

मुंबई। स्ट्रीमिंग शो 'शोटाइम' का दमदार ट्रेलर सामने आया, जिसमें इस बार भरपूर सस्पेंस देखने को मिलेगा। शो के बचे हुए एपिसोड में इमरान हाशमी के किरदार रघु खन्ना की शानदार वापसी दिखाई गई है।

नए एपिसोड के बारे में बात करते हुए इमरान हाशमी ने कहा, "किसी भी अन्य जगह की तरह, इंडस्ट्री में भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन एक बार जब आप इसकी वास्तविकता को समझ जाते हैं, तो आप यहां टिक जाते हैं। रघु खन्ना करण जौहर का एक वर्जन हैं और किसी भी चुनौती को पूरा करने के लिए उनका जुनून और जोश, मुझे हमेशा करण की याद दिलाता है।"

उन्होंने कहा, "कभी-कभी मैं सोचता हूं कि अगर इंडस्ट्री में रघु खन्ना जैसे निर्माता होते, तो इसका क्या हश्र होता? इतने सालों के अपने करियर में मैंने कभी भी रघु जैसा निर्माता नहीं देखा।''

उन्होंने आगे बताया, "निर्माताओं की मौजूदा पीढ़ी कलाकारों की सनक और पसंद पर काम कर रही है, लेकिन रघु का किरदार बिल्कुल इसके विपरीत है।"

उन्होंने आगे कहा, "रघु को अब तक के सबसे बड़े स्टूडियो 'विक्टरी स्टूडियो' को खोने से लेकर अपने जीवन के प्यार यास्मीन (मौनी रॉय) के साथ मुश्किल समय का सामना करना पड़ा, उसने बहुत कुछ झेला है। लेकिन, क्या इसका मतलब यह है कि कहानी का अंत हो गया है? क्या वह राख से ऊपर उठकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएगा?"
सीरीज के नए एपिसोड 12 जुलाई को डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर आएंगे।

No comments:

Post a Comment