Friday, 28 June 2024

रकुल प्रीत ने शेयर की वर्कआउट की तस्वीरें




रकुल प्रीत ने शेयर की वर्कआउट की तस्वीरें

मुंबई। अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को दिल जीने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपनी फिटनेस के लिए मशहूर हैं। उनके जैसा फिगर और खूबसूरती पाने की ख्वाहिश हर लड़की रखती है। वह फिट रहने के लिए हेल्दी डाइट और स्ट्रिक्ट वर्कआउट को फॉलो करती हैं। रकुल सोशल मीडिया पर अक्सर वर्कआउट के पोस्ट शेयर करती रहती हैं।
इस कड़ी में रकुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्ट्रेंथ ट्रेनिंग की तस्वीरें शेयर की और कहा, 'स्ट्रगल रियल है और स्ट्रगल के बाद मिलने वाले फायदे भी बहुत बड़ी चीज है।' लुक की बात करें तो, वह ब्लैक टैंक टॉप और मैचिंग लेगिंग में वर्कआउट करते हुए दिख रही हैं।
तस्वीरों में वह वेट पुलिंग और स्ट्रेचिंग करती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को कुछ ही मिनटों में एक लाख से ज्यादा लाइक मिले। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और अनन्या पांडे ने कमेंट में हार्ट इमोजी शेयर किया।
रकुल के करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 2009 में कन्नड़ फिल्म 'गिल्ली' से एक्टिंग शुरू की, जो सेल्वाराघवन की '7जी रेनबो कॉलोनी' की रीमेक थी। इस फिल्म से एक्टर जग्गेश के बेटों गुरुराज और यतिराज ने भी डेब्यू किया था। रकुल ने अभिनेता-फिल्म निर्माता जैकी भगनानी से 21 फरवरी, 2024 को शादी की।

No comments:

Post a Comment