सेवा भारती ने मनाई संत रविदास जयंती
मेधावी विद्यार्थियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का किया सम्मान
मेरठ । रविवार को सेवा भारती मेरठ महानगर द्वारा बृहस्पति भवन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाई गई । भारत माता एवं संत शिरोमणि रविदास के चित्रों के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवम पुष्पार्चन किया गया ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार , मुख्य वक्ता डॉ इंद्रेश , मुख्य अतिथि विनोद भारतीय विभाग सह संघ चालक, मुख्य अतिथि अजय मित्तल , विशिष्ट अतिथि डॉ कृष्ण कुमार रहे । दीपस्तुति मंजू जाटव द्वारा की गई ।
मुख्य अतिथि अजय मित्तल ने कहा पूजनीय संत रविदास निर्गुण भक्ति शाखा के कवि उन महान पुरुषों में से हैं जिन्होंने समाज की धारा का रुख मोड़ दिया ।विनोद भारती ने कहा कि संत रविदास जी ने भारत में समरसता के खुशबू फैलाई है ।
डॉ कृष्ण कुमार ने कहा संत रविदास एक महान संत ,दार्शनिक, कवि,समाज सुधारक, और भगवान के बहुत बड़े अनुयाई थे l मुख्य वक्ता इंद्रेश जी ने कहा कि मुस्कुराओ और मुस्कुराहट बांटो, खुश रहो और खुशियां बांटो।
छुआ-छूत अधर्म, पाप और अपराध था है और रहेगा। हर की पौड़ी से पाप की मुक्ति होती है, हमे चित और मन के साथ धर्म के लिए जाना चाहिए। रैदास समाज गंगा भक्त था है और रहेगा।
बतलाया कि संत रविदास जी बहुत ही प्रतिभाशाली और होनहार छात्र थे ,जितना गुरुजी पढ़ाते थे उससे ज्यादा वह समझ लेते थे। पंडित शारदानंद ने उन्हें अपने स्कूल में एडमिशन दिया और सोचा कि रविदास जी एक दिन बहुत बड़े आध्यात्मिक गुरु एवं महान समाज सुधारक बनेंगे । वह काफी समय तक चौकर के किले में महाराजा राणा सांगा के गुरु के रूप में रहे ।संत रविदास जी को मेवाड़ के राजगुरु के रूप में डिग्री की दी गई l इंद्रेश ने सभा मे मौजूद सभी लोगो को अट्टहास सहित तीन खेल खिलाये। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि संत रविदास जी बचपन से बहुत बहादुर और भगवान को मानने वाले थे उनकी रचनाओं में उनके अंदर भगवान के प्रति प्रेम की झलक साफ दिखाई देती है l सेवा भारती ने अपने सभी सेवा केंद्रों के 80% से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों सोनी आशिक, मेघा,निहार ,तन्वी, राधिका साक्षी , तन्नू ,राशि आदि 51 मेधावी विद्यार्थियों को इंद्रेश द्वारा मेडल ,पटका , पैन किट एवं आशीर्वाद देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया । 09 सामाजिक कार्यकर्ताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में डॉक्टर गौतम पाल सदस्य, राज्य दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड उत्तर प्रदेश को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का समापन डॉ मनोज जाटव द्वारा वंदे मातरम गीत के साथ किया गया ।
कार्यक्रम में छविंद्र सैनी, मुकेश सैनी, डॉ मनोज जाटव, नरेश वेद , विपुल सिंघल, मोहित अग्रवाल, गौरव दत्ता , गौरव प्रजापति , सतीश भारती, गौतम कसाना, आर के सिंह ,सौरभ अग्रवाल, रेणु राजवंशी, मीनाक्षी, तनवीर पुजेश लोहरे, आचार्य जितेंद्र चंडालिया ,दीपक सूद, सूरज सिंह, आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment