डाक कांवड़ ला रहे कांवड़ियों को ट्रक ने कुचला

जीजा-साले संग तीन की मौत

फिरोजाबाद।
हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर आ रहे टूंडला के बाइक सवार तीन कांवड़ियों को हरिद्वार से 50 किमी दूर रुड़की के पास एक ट्रक ने रौंद दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मृतकों के शवों को लेने रवाना हो गए हैं।
टूंडला के थाना नगला सिंघी क्षेत्र के कोट कसोंदी सीयर देवी मंदिर स्थित शिव मंदिर पर गंगाजल चढ़ाने के लिए डाक कांवड़ लेने शुक्रवार को हरिद्वार के लिए 50 युवकों का एक जत्था रवाना हुआ था। शनिवार मध्यरात्रि बाद डाक कांवड़ लेकर जत्था हरिद्वार से चला था।
बताया गया है कि नगला सिंघी निवासी रामनरेश (22) पुत्र शान्ति नंदन, दीपू (20) पुत्र बंशीधर और उसके जीजा धौलपुर निवासी मनोज एक बाइक पर थे। रविवार सुबह चार बजे वे हरिद्वार से 50 किमी दूर रुड़की के निकट पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। गंभीर घायल तीनों युवकों को अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही साथियों ने कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया। इसके साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दी। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्य शवों को लेने के लिए रुड़की रवाना हो गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts