प्रखर अल्ट्रासांउड केन्द्र पर छापा , महिला चिकित्सक समेत चार गिरफ्तार 

 चोरी छिपे  की जा रही थी भ्रूण की जांच ,रोहतक  व मेरठ के स्वास्थ्य की टीम ने की छापेमारी 

 मेरठ। तमाम सख्ती के बाद मेरठ के भ्रूण लिंग की जांच चोरी छिपे की जा रही है। गुरूवार को राेहतह व मेरठ के  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ईव्ज चौराहे पर प्रखर अल्ट्रासाउड केन्द्र पर छापा मारकर महिला चिकित्सक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला चिकित्सक के खिलाफ सिविल लाइन थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। 



 सोनीपत के पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ प्रदीप ने बताया उन्हें अपने सूत्र के माध्यम से जानकारी मिली है। मेरठ में चोरी छिपे भ्रूण लिंग की जांच की जा रही है। सबूत पुख्ता करने के लिए एक नकली ग्राहक को वहां पर भेजा गया। सौदा 12 हजार में तय हुआ। उन्होंने बताया पुख्ता सूबत मिलने के बाद उन्होंने मेरठ के स्वास्थ्य विभाग नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण गौतम से पूरा घटना क्रम बताया । जिस पर सोनीपत से नोडल अधिकारी डा प्रदीप टीम के साथ मेरठ पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा व डा प्रवीन गौतम के साथ उक्त केन्द्र पर छापा मारा । छापे के दौरान महिला चिकित्सक मनीषा माहेश्वरी एक महिला के भ्रूण की जांच रही थी। जांच में टीम को मौके से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ कई संबंधित कागजात बरामद किए । मौके से महिला चिकित्सक  2 रिसेप्शनिस्ट और एक दलाल को मौके से गिरफ्तार किया गया। मौके पर सिविल लाइन पुलिस को बुलाया गया। वही अल्ट्रा सांउड की सूचना चिकित्सकों में हडकंप मच गया।  सभी को पकडे पुलिस के वाहन में सिविल थाने में ले जाया गया। महिला चिकित्सक समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। 

.रोहतक के नोडल अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक दलाल के माध्यम से मेरठ के क्लीनिक पर भ्रूण लिंग जांच का खेल चल रहा है..जिसके बाद उन्होंने एक इनफॉर्मर के जरिए संपर्क किया और मौके से भ्रूण जांच निरीक्षण करते पाया गया जिसके बाद सभी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

मेरठ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डा प्रवीण् गौतम ने बताया भ्रूण लिंग की जांच करना गैरकानूनी है। समाज में समानता बनी रहनी आवश्यक है। उन्हाेंने बताया विभाग समय से छापामार कार्रवाई  करता रहता है। लंबे समय बाद मेरठ में इस तरह का मामला प्रकाश में आया है।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts