कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा, शहीदों को किया नमन.

मेरठ।जिला एवं महानगर कांग्रेस पदाधिकारियों ने टाउन हॉल घंटाघर से भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली। जिसका समापन शहीद स्मारक पर पहुंचकर हुआ। यहां कांग्रेसियों ने शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश काजला तथा महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली। इस दौरान तिरंगे लेकर कांग्रेसी टाउन हॉल घंटाघर से नारेबाजी करते हुए पैदल निकले। जो विभिन्न इलाकों से होते हुए शहीद स्मारक पहुंचे।यहां पदयात्रा का समापन हुआ। कांग्रेसियों ने शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। पदयात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित नवनीत नागर, दीपक शर्मा, हरिकिशन आंबेडकर, विनोद सोनकर, सलीमुद्दीन शाह समेत काफी संख्या में कांग्रेसी शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts