मेरठ में तीन क्रिकेट एकेडमी में खेले गए थे फर्जी आईपीएल मैच
0 हापुड़ पुलिस ने मेरठ में डेरा डाला
मेरठ।फर्जी आईपीएल प्रकरण में हापुड़ पुलिस ने मेरठ में डेरा डाला हुआ है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि मेरठ की तीन क्रिकेट एकेडमी में नौ मैच कराए गए। इन सभी एकेडमी में पुलिस टीम जांच करेगी और तमाम साक्ष्य जुटाए जाएंगे। वहीं, गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को ही जमानत मिल चुकी है।
हापुड़ पुलिस ने मंगलवार को फर्जी आईपीएल मैच कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने दो आरोपियों शिताब उर्फ शिब्बू निवासी खजूरी मेरठ और ऋषभ निवासी ग्वालियर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्होंने फर्जी आईपीएल मैच कराने के लिए मेरठ की तीन क्रिकेट एकेडमी में संपर्क किया था। पहली क्रिकेट एकेडमी में पांच मैच कराए गए थे। ग्राउंड बुक करने के दौरान बताया गया था कि सभी फ्रेंडली मैच है और इस दौरान कोई बाहरी व्यक्ति टीम के साथ मौजूद नहीं रहेगा। इसके अलावा दूसरी क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड को 15 दिन के लिए किराये पर लिया था। यहां भी तीन मैच कराए गए थे। तीसरी क्रिकेट एकेडमी में भी संपर्क किया गया और एक मैच कराया गया। बाकी मैच के लिए अन्य जगह देखी जा रही थी। इस संबंध में जानकारी के बाद हापुड़ पुलिस छानबीन के लिए मेरठ में डेरा डाले हुए है।
No comments:
Post a Comment