आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज चिकित्सालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

- निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा पंचकर्म चिकित्सा जागरूकता शिविर में विशेषज्ञों ने दिया परामर्श
मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज चिकित्सालय गंगानगर मेरठ में आज निःशुल्क आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डाॅ राकेश पंवार प्राचार्य एवं डाॅ संदीप कुमार डाॅक्टर डायरेक्टर एडमिन द्वारा फीता काटकर एवं भगवान धन्वंतरि की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। शिविर के विषय में जानकारी देते हुए डाॅ एसके तंवर डीएमएस ने बताया कि शिविर में त्वचा से संबंधित रोगों का निदान एवं उपचार चिकित्सालय के आयुर्वेदिक विशेषज्ञों की टीम के द्वारा किया गया। त्वचा रोग जैसे सोरायासिस, एक्जिमा, पित्ती उछलना, दाद-खाज, खुजली तथा एलर्जी, चेहरे पर कील-मुंहासे, फुंसी, डेंड्रफ की समस्या, बालों का गिरना, बालों का सफेद हो जाना, फंगल इन्फेक्शन व सफेद दाग जैसे रोग आयुर्वेदिक चिकित्सा से समूल नष्ट हो जाते हैं।
डाॅ0 सचिन शर्मा ने बताया कि बदलती जीवन शैली, गलत खानपान, बढ़ते वायु व जल प्रदूषण के कारण अनेक प्रकार के त्वचा रोग उत्पन्न होते हैं। आवश्यकतानुसार पंचकर्म चिकित्सा द्वारा रोगों का उपचार चिकित्सालय में किया जा रहा है जिसे तुरंत लाभ मिलता है। डाॅ0 अंजली पुनिया ने बताया कि जोड़ों का दर्द, सीयाटिका, पैरालायसिस, उदर रोग एवं मानसिक रोगों का उपचार आयुर्वेदिक औषधियोंएवं पंचकर्म के द्वारा सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
शिविर में डाॅ0 ऋतु एमडी, डाॅ0 गुंजन एमडी, डाॅ0 कुलसुम एमडी, डाॅ0 डिंपल एमडी, डाॅ0 विकास एमडी, डाॅ0 सुमन एमडी, डाॅ0 शाजिया खान एमडी, अंजू, रूबी, दयाप्रकाश, अभिषेक, आत्मा पांडे, सौरभ, अमरपाल, डाॅ0 अनुपमा डाबर इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि अंकित प्रधान, अनिल कुमार, गोपाल दत्त उपस्थित रहे। शिविर का आयोजन डाबर इंडिया कंपनी के सौजन्य से किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts