विश्व कविता दिवस पर पीयूष मिश्रा समेत मशहूर बॉलीवुड सितारों ने कू ऐप पर बाँधा समां
मेरठ। विश्व कविता दिवस के मौके पर सोमवार को मशहूर अभिनेता और कवि पीयूष मिश्रा ने देश के पहले बहुभाषी माइक्रो.ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर जनता की कविता नामक एक अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के अंतर्गत पीयूष मिश्रा ने दो पंक्तियों के साथ एक कविता की शुरुआत की और यूजर्स के साथ कू पर मौजूद कवियों को इसमें और पंक्तियों को जोड़कर एक शानदार कविता बनाने के लिए आमंत्रित किया। 19 मार्च को हैशटैग के तहत लॉन्च किए गए इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक यूजर्स के साथ जुड़कर विचारों का एक लंबा सिलसिला बनाना है।
एक लेखक, कवि, गीतकार, गायक, संगीतकार के रूप में पहचाने जाने वाले पीयूष मिश्रा ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक कू पोस्ट करके अभियान की शुरुआत की, बिना शक्कर की थी चाय मेरी
तुमने मुस्कुरा भर दिया, तो मीठी हो गई
दरअसल कू ऐप पर कविता सबसे अधिक पसंदीदा कम्यूनिटीज में से एक है जिसमें कवियों का एक विशाल समूह है जो हिंदी भाषा में लिखते और कू करते हैं। इस अभियान का उद्देश्य रचनात्मक लोगों और युवा कवियों को शानदार कविता के साथ आने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अभियान के अतंर्गत पहले ही विशेष रूप से उन क्षेत्रीय कवियों के बीच एक बड़ी सफलता देखने को मिली है जो विभिन्न रुचियों वाले विषयों पर अपनी मूल भाषाओं में खुद को व्यक्त करना जारी रखते हैं।कू की इस पहल में प्रवीण डबास, रागिनी खन्ना और सौंदर्या शर्मा जैसे बॉलीवुड के अन्य सितारों की भी भागीदारी देखी गई, जिन्होंने उत्साहपूर्वक इसका समर्थन किया और मंच पर अपनी कविताओं को साझा किया।
No comments:
Post a Comment