Sunday, 28 November 2021

भाजपा ने जली कोठी में चलाया सदस्यता अभियान



Meerut -भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत रविवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब के नेतृत्व में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र जली कोठी में नए  सदस्य बनाने का कार्य किया गयाl काजी शादाब ने बताया कि 100 मुस्लिमों को पार्टी की सदस्यता दिलाई l इस दौरान प्रमुख रुप से आजाद कुरैशी,अफजाल कुरैशी,साबिर पहलवान,मुख्तियार अली गुड्डू,शरीफ माहीगिर,आफताब मंसूरी,अशरफ सैफी,नफीस कसार आदि मौजूद रहे l

No comments:

Post a Comment