मेरठ । अगले  साल प्रदेश मेंहोने वाले विधान सभा चनुाव में भाजपा नेताओं व कार्यकत्र्ताओं को धर देने के  लिये  मरेठ पहुंचे केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सपा.रालोद गठबंधन से कोई असर नहीं होगा। विकास और गरीबों के कल्याण के आधार पर भाजपा बड़ी जीत हासिल करेगी।
 मीडिया से बातचीत करतेहुए उन्होंने कहा कि  जिन्ना उन्हें  प्रंसद आएंगे जिनके पास कोई मुददा नहीं है । उन्होने साफ कहा प्रदेश में  सपा व रालोद के गठबंधन पर भाजपा पर कोई फर्क नहीं पडने वाला है। भाजपा विधान सभा चुनाव के बाद फिर से प्रदेश सरकार बनाएगी। उन्होने कहा  सपा-रालोद का गठबंधन लोकसभा २०१९ के  चुनाव कोईगुल खिला  नही पाया था। उन्हें भारी शिकस्त मिली। उन्होने कहा कि विधान सभा चुनाव योगी सरकार की उपलब्धियों पर होगा। जनता सब  जानती है।
 कम सख्या पर बिफरे धमेन्द्र प्रधान
 बैठक में  मेरठ महानगर, मेरठ जिला, बागपत एवं हापुड़ की चुनावी रणनीति को धार देने के लिए रणनीति बनाई गई। पदाधिकारियों की संख्या कम होने पर धमेन्द्र प्रधान भडक गये। उन्होंने सुधरने की नसीहत दे डाली 
 
 
 

No comments:
Post a Comment