Sunday, 28 November 2021

हस्तिनापुर में चार लुटेरे गिरफ्तार,


मेरठ। हस्तिनापुर पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर कई लूट की घटनाओं का खुलासा किया है। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।

हस्तिनापुर पुलिस ने लहर पुल के पास से चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में इन बदमाशों ने हस्तिनापुर के मालीपुर गांव निवासी अभिषेक से मारपीट कर मोबाइल फोन लूटना स्वीकार किया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुकुल पुत्र यशपाल निवासी ग्राम नंगला खेपड़ थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर, निखिल कुमार पुत्र सुशील कुमार, प्रीत पुत्र मांगेराम व उज्जवल पुत्र प्रमोद सैनी निवासी ग्राम शाहपुर थाना बहसूमा मेरठ के रूप में हुई। इन बदमाशों के पास से लूट में इस्तेमाल बाइक और मोबाइल बरामद हुआ। ये बदमाश बहुत शातिर है और कई लूट की घटनाओं में शामिल रहे हैं। थाना बहसूमा और हस्तिनापुर में इन बदमाशों पर मुकदमे दर्ज है। पुलिस उनसे पूछताछ कर अन्य घटनाओं का पता लगाने में जुटी है।

No comments:

Post a Comment