Saturday, 27 November 2021

बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने जलाकर राख की हजारों की पुआल



सरधना (मेरठ) चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर 11 की विद्युत लाइन में टकराई पुआल से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लगने से हजारों रुपए के पुआल जलकर राख हो गई । गनीमत रही कि ग्रामीणों ने आकर ट्रैक्टर चालक की जान बचाने के साथ भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 
जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र के गांव भैंसी निवासी राकेश शनिवार को थाना सरधना क्षेत्र के कपसाढ़ गांव में पुआल लेने के लिए आया था । राकेश जैसे ही खेत से ट्रॉली में पुआल भर कर चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर आया उसी समय उसकी टक्कर 11 हजार की विद्युत लाइन के खंभे से हो गई। जिसके बाद बिजली के तारों से निकली चिंगारी पुआल से भरी ट्रॉली पर गिर गई। देखते ही देखते चिंगारी आग में बदल गई । कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । पुआल धू-धू कर जलने लगी ।  ग्रामीणों ने आकर ट्रैक्टर चालक को बचाने के साथ लगी आग को भारी मशक्कत के बाद बुझाया। लेकिन तब तक हजारों रुपए की पुआल जलकर राख हो चुकी थी ।

No comments:

Post a Comment