Monday, 29 November 2021

भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण के साथ पांच गिरफ्तार

 

टयूबवैल में  चलती मिली हथियार बनाने की फैक्ट्री

  Meerut  विधान सभा चुनाव की सुगबुहाट के बाद जिले अवैध हथियार बनाने की सिलसिल  आरंभ हो गया है। दौराला के रूहासा के बाद अब इंचौली पुलिस ने बिसौला गांव में टयूबवैल पर एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री  पकडी है। पुलिस मारी मात्रा हथियार व बनाने के उपकरण के साथ पांच लोगो  को गिरफ्तार किया है।
 सीओ सदर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया  कि पुलिस ने सूचना के आधार पर बिसौला के एक टयूबवैल  पर छापा तो वहां अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस ने मौके  से सुल्तान निवासी
फलावदा,  पिंकल, मौजीराम निवासीगण  बिसौला,पिंकु ,मोहित निवासी खिमावती को गिरफ्तार  किया। जबकि  मोनू फरार हो गया। मोके से पुलिस ने एक मसकट ३१५ बोर,१२ बोर की मसकट बंदूक, ३१५ बोर के  चार तंचमे समेत  अधबने हथियारों  को बरामद किया है। पकडे गये अभियुक्तगण ने बताया कि सभी लोग अवैध तमंचा बनाने के लिए दिल्ली से तमन्चा बनाने के सामान खरीद कर लाते है और यही पर बनाकर जगह जगह बेच देत है और मोनू नि बिसौला से अधबने बन्दुक व तमन्चो की बैल्डिंग कराते है व तमन्चा बेचकर जो लाभ होता है हम आपस मे बराबर बाट लेते है ।  उन्होने बताया पकडे गये अभियुक्तों के खिलाफ कई थानो में मुकदमे दर्ज है।

No comments:

Post a Comment