Monday, 29 November 2021

आग लगने से गन्ने की फसल जलकर हुई बर्बाद



सरधना (मेरठ) सरधना के राडधना में गन्ने के खेत मे लगी आग से 7 बीघा गन्ने की फसल बर्बाद हो गई जिससे किसान का हजारों का नुकसान हुआ है।
 सरधना के राडधना गांव में सोमवार को किसान राजसिंह के खेत में आग लग गयी। संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से किसान की 7 बीघा गन्ने की खड़ी फसल जलकर बर्बाद हो गयी। पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत तहसील अधिकारियों से करते हुए मुआवजे की मांग की है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।


No comments:

Post a Comment