मेरठ। देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में तमाम राजनैतिक संगठन केंद्र सरकार के विरोध में उतर आए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को सपा युवजन सभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर हंगामा करते हुए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें सपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल और बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाए जाने के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई।
सपा युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष प्रदीप कसाना के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कार्यकर्ता जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। जहां सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। प्रदीप कसाना ने आरोप लगाया कि देश की जनता को महंगाई कम करने का झांसा देकर सत्ता में काबिज हुए नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के साथ छल किया है। आलम यह है कि अब पेट्रोल और डीजल के दाम सहित आम आदमी के दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। उधर बेरोजगारी दूर करने का सपना दिखाकर मोदी सरकार ने उल्टा लॉकडाउन लगाकर देश में करोड़ों लोगों का रोजगार छीन लिया है। वहीं युवा वर्ग रोजगार के लिए ऑफिसों के चक्कर काट रहा है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटाए जाएंगे और महंगाई पर अंकुश नहीं लगाया जाएगा, तब तक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करते रहेंगे। इस दौरान देवेश राणा, तरुण राजपूत, कीर्ति घोपला, प्रशांत कसाना, हर्षवर्धन त्यागी, बब्बू पंडित और टोनी प्रधान आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts