. 80 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की कंपनी से करार खत्म होने से सेवा समाप्त

. 180 कर्मचारियों को नहीं मिला दो महीने से वेतन अब रोटी के लाले पड़े



मेरठ। कोरोना काल में संविदा और आउटसोर्सिंग पर रखे गए लोगों की सेवा समाप्त कर दी गई है। बुधवार को एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में को ढाई सौ से ज्यादा आउटसोर्सिंग के कर्मचारी, नर्सिंग स्टाफ ने कॉलेज के प्रशासनिक भवन पर दूसरे दिन भी धरना.प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे कर्मचारियो का कहना है जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
कोरोना काल के दौरान कॉलेज के आउटसोर्सिंग कंपनी से करार कर सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारी और नर्सिंग स्टाफ को डयूटी पर लगाया था। इनमें से अधिकांश की डयूटी कोरोना अस्पताल और अन्य विभागों को लगाई गई थी। अब कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार कम होने की वजह से इन में से 80 से ज्यादा कर्मचारियों की कंपनी से करार खत्म कर सेवा समाप्त कर दी गई है। इन कर्मचारियों का कहना है कोरोना काल में मरीजों की जी जान से सेवा की अब हमें नौकरी से निकाला जा रहा है।  निकाले गये कर्मचारियों का कहना था तक जब उसकी मांगो केा पूरा नहीं किया जाता है। तब तक उनका धरना जारी रहेगा।ं प्राचार्य डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि एक आउटसोर्सिंग कंपनी से करार खत्म हो गया इनके कर्मचारियों को कंपनी ने वापस बुला लिया है। वहीं एक दूसरी कंपनी से अभी करार है इनके कर्मचारियों को रुका हुआ वेतन जल्द ही दिलाया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts